


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
नैनीताल में शुक्रवार को को तल्लीताल पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 32 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियमो में कार्रवाही करते हुए ₹ 12600 संयोजन शुल्क वसूल किया गया। 01-यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन चालकों का चालान अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट में कर 1000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। व 02 चालान कोर्ट के किए गए02-सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने व लॉक डाउन का पालन न करने पर 27 व्यक्तियो के विरुद्ध अंतर्गत महामारी अधिनियम में चालान कर ₹11100/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।03- 01 होटल स्वामी के विरुद्ध नौकर का सत्यापन न कराए जाने पर 52/83 पुलिस एक्ट में 10000 रु कोर्ट का चालान किया गया04- सार्वजनिक स्थान में शराब पीने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 500 रु संयोजन वशूल किया गयामीडिया सैलजनपद नैनीताल।[7/27, 10:27 AM] +91 76684 07015: प्रेस नोटआज दिनांक 26/07/2020 को कोतवाली भवाली क्षेत्र अंतर्गत में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लॉकडाउन/यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क के घूमने वालों एवं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई!*1-एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 10 चालान कर रुपया 5000 शुल्क वसूल करते हुए व 04 चालान जैमर लगाकर वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने पर किया गया!*2-बिना मास्क पहने हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 15 चालान कर 1500 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया।3-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के कुल 06चालान कर 600 रू0 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।4-पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान कर 1000 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया! रिपोर्ट 2 वही शुक्रवार को कोतवाली लालकुआ पुलिस द्वारा किए गए चालानो का विवरण01- एमवी एक्ट=09 संयोजन शुल्क=450002- बिना मास्क चालान -23 संयोजन शुल्क=2300 बनभूलपुरा में शुक्रवार को बनभूलपुरा पुलिस द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान1- वाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 12 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 5000 वसूल किया गया तथा 02 चालान कोर्ट किए गए ।2- लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं 70 लोगों का चालान कर 7000 रूपये संयोजन लिया गया तथा 8 लोगों को पुलिस द्वारा मास्क पहनाया गया .3 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 05 चालान किये गये है और 1250 रुपए संयोजन शुल्क लिया गया ।4 बाहर से आने पर नियमानुसार मेडिकल चेकअप नहीं कराने पर 1. मौ असरफ 2. नुसरत जहां 3. नशरीन जहां तथा शहरीन जहां के विरुद्ध 269,270 आई पि सी व 3 महामारी अधिनियम तथा 51 (ब) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

संयोजन शुल्क=2300
02- बिना मास्क चालान -23
01- एमवी एक्ट=09
संयोजन शुल्क=4500
को कोतवाली लालकुआ पुलिस द्वारा किए गए चालानो का विवरण
रिपोर्ट 3
शुक्रवार को कोतवाली भवाली क्षेत्र अंतर्गत में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लॉकडाउन/यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा बिना मास्क के घूमने वालों एवं सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई!*
पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 04 चालान कर 1000 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया!
2-बिना मास्क पहने हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 15 चालान कर 1500 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया।3-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के कुल 06चालान कर 600 रू0 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
होटल स्वामी के विरुद्ध नौकर का सत्यापन न कराए जाने पर 52/83 पुलिस एक्ट में 10000 रु कोर्ट का चालान किया गया
सार्वजनिक स्थान में शराब पीने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 500 रु संयोजन वशूल किया गया
सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने व लॉक डाउन का पालन न करने पर 27 व्यक्तियो के विरुद्ध अंतर्गत महामारी अधिनियम में चालान कर ₹11100/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 04 वाहन चालकों का चालान अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट में कर 1000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। व 02 चालान कोर्ट के किए गए
1-एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 10 चालान कर रुपया 5000 शुल्क वसूल करते हुए व 04 चालान जैमर लगाकर वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करने पर किया गया!
