


पुलिस द्वारा किया गया 61 लोगों का चालान
डेस्क कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अतिक्रमण/सत्यापन अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान 09 व्यक्तियों का चालान दुकान से बाहर सामान रख कर अतिक्रमण करने पर अंतर्गत धारा 52/83 पुलिस एक्ट में किया गया। प्रत्येक पर जुर्माना ₹10,000/- का न्यायालय का चालान किया गया है।यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट में 13 वाहनों का चालान कर ₹6,000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने एवम सामाजिक दूरी का पालन न करने पर महामारी अधिनियम में 30 व्यक्तियों का चालान कर ₹5,300/- वसूल किए गए। 09 व्यक्तियों का चालान अंतर्गत पुलिस एक्ट में किया गया है जिनसे ₹2,250/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।कुल 61 चालान कर ₹13,550/- में संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।
