बनभुलपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लाइन नम्बर-8, लाइन नम्बर-17, बड़ी रोड़, छोटी रोड़ आदि स्थानों पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया लाइन नम्बर-08 में रोड़ के किनारे कबाडीयो के सामान को हटवाया गया,
खड़े वाहनों के ट्रैफिक आई ऐप /चस्पा चालान किए गए । 10 दुकान-दारो/कबाड़ी के 83 पुलिस एक्ट में चालान किये । लगभग 20 लोगो को रोड़ से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया । अतिक्रमण की कार्यवाही देख बिलाली मस्जिद प्रांगण में खड़े वाहनों के मालिकों ने प्रांगण खाली कर दिया ।