


संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली थाना शेरगढ़ पुलिस ने 15000- 15000 हजार रू0 के दो इनामी बदमाशो को तमंचे के साथ दबोचा थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार एसआई दरोगा विकास कुमार कॉस्टेबल सोहेल कॉस्टेबल केशव अत्रीस्थान –बरेली / उत्तर प्रदेशएंकर- जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ पुलिस ने दो 15000- 15000 हजार रु0 के पुरष्कार घोसित शातिर बदमाश शारुख , । दोनों बदमाश गौमांश का क्रय- बिकृय करते थे। थाना शेरगढ़ पुलिस अपनी टीम के साथ भ्रमण पर थे दोनों बदमाशो ने पुलिस देखकर पुलिस जान से मारने की नियत से फ़ाइरिंग कर दी और भागने मे सफल न हो सके थानाअध्यक्ष अश्वनी कुमार, व पूरी पुलिस टीम ने घेराबंदी करके बदमाशो को किया गिरफतार और भेजा जेल .।हम दर्शको को बताते चले की दोनों बदमाशो के ऊपरगैंगस्टर , पशुकुरुता अधीनमियम , सी एस एक्ट ,तमंचा मे पाँच –पाँच मुक़द्दमे दर्ज है ।
