


रिपोर्टर राजेश रस्तोगी


नैनीताल :- पुलिस ने फिर बचाई व्यक्ति की एक व्यक्ति की जान दिनांक 9-8-2020 को गौला बेराज में एक व्यक्ति की कूदने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर रवाना हुए गोताखोर मनोज बहुखंडी ने अपनी सूझबूझ से गोला बैराज से व्यक्ति पुनीत कुमार जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी निवासी विलेन जी लाल को सकुशल निकाला उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसकी अपनी मां से किसी बात से कहासुनी होने पर नाराज होकर गुलाबबैराज में छलांग लगा दी।
