



संपादक मुस्तज़र फारूकी
। कालाढूंगी पुलिस द्वारा थाना कालाढूंगी क्षेत्र में किरायेदारों का तथा बगीचों में आये बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन का अभियान छेड़ दिया है। जिसके तहत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कई टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को बताया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर मकान देने पर तत्काल सूचना पुलिस को दें तथा उसका सत्यापन कराएं ऐसा न करने पर मकान मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग घूमकर किराए पर कमरा देने वाले लोगों एवं बाग ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी। तथा किराएदारों व नोकरों की जानकारी ली। थानाध्यक्ष महंत ने बताया कि जो भी व्यक्ति बिना सत्यापन या बिना सूचना के किरायेदार रखेगा कानूनी कार्रवाई के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। इस दौरान थानाध्यक्ष महंत के अलावा एसआई नितिन बहुगुणा, एसआई विजयपाल, कांस्टेबल किशन नाथ आदि शामिल रहे।

