


रिपोर्टर यूसुफ वारसी

बनभूलपुरा ए एस पी के आदेशानुसार बनभूलपुरा पुलिस द्वारा केमू से ताज चौक और ताज चौक से लाइन नम्बर-18 तक अतिक्रमण हटाया गया , इस कार्रवाई में अतिक्रमण के कोर्ट के 07 चालान, नो पार्किंग चोपहिया वाहन में 10 चालान और 06 चस्पा चालान किये गये ।
कई दुकानदारों को हिदायत भी दी गई तो कईयो ने पुलिस आते देख अपना सामान पहले ही अन्दर लगा लिया । रोड़ के साथ-साथ फुटपाथ भी खाली करवाया गया । आगे भी प्रत्येक दिन यह कारवाई जारी रहेगी ।
