


रिपोर्टर : शादाब अली
बरेली के थाना भमौरा क्षेत्रान्तर्गत बल्लिया के जंगल में रात मुठभेड़ के दौरान कल्याण यादव उर्फ करू पुत्र पुत्र छत्रपाल नि0 तिकुनिया थाना भमारा बरेली पर लूट डकैती आदि के 14 मुकदमें थे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है जिसको सीएचसी भमौरा में भर्ती कराया गया है तथा इसके दो साथी फरार है कांम्बिग जारी है।

आपको बताते चले के कल्याण यादव पर पहले भी लूट डकैती व गुंडई के मुकदमें लगे हुए है पर पुलिस इस अपराधी को अभी तक पकड़ने में नाकाम होती रहती थी लेकिन कल रात पुलिस मुठ भेड़ पुलिस ने दबोच लिया व इस पर अहम् व सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया आज कल उत्तर प्रदेश में आये दिन चोरी डकैती और गुंडा राज़ के मामले अक्सर सामने आते रहते है लेकिन भीड़ भी वहां की सरकार और प्रशासन आँखों में पट्टी बाँधे रहता है सिर्फ इन जैसे कुछ ही मामले सामने आते है आखिर सरकार इन मामलो व इन गुंडों पर क्यों ध्यान नहीं देती है ।
