



लॉकडाउन: 7 मजदूर नैनीताल से बिहार जाते हुए पकडे गए…
हल्द्वानी में लॉक डाउन के चलते पुलिस सभी आने-जाने वालों पर नजर रख रही है वही काठगोदाम पुलिस नैनीताल और हल्द्वानी बॉर्डर पर सतर्कता बरत ते हुए नैनीताल से बिहार के 7 मजदूर नैनीताल से पैदल हल्द्वानी पहुंचे जहां SO काठगोदाम नंदन सिंह रावत ने सभी को गोला बैराज के पास पकड़ा, पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह लोग बिहार के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए नैनीताल आए थे लॉक डाउन के चलते वह लोग फसगये और पैदल ही बिहार जाने के लिए निकल गए वहीं पकड़े गए सभी लोगों को नंदन सिंह रावत ने हल्द्वानी स्टेडियम में चेकअप के लिए भेजा हम आपको बता दें प्रशासन बड़ी शक्ति से लॉक डाउन का पालन करा रहा है

और हर थाना क्षेत्र के पुलिस सतर्कता से काम कर रही है जिसमें आज की ताजा का धाम काठगोदाम थाने का है जहां ऐसो उसके कर्मचारी द्वारा सतर्कता बरतते हुए किसी भी आने-जाने वाले को नैनीताल बॉर्डर में और हल्द्वानी बॉर्डर में प्रवेश नहीं करने दे रही है इससे साफ होता है कि हमारी उत्तराखंड के पुलिस कोरोना वायरस को लेकर कितने सतर्क दिखाई दे रही है और यही कारण है कि इनके इस महान कार्य से उत्तराखंड के अंदर करोना वायरस के पैर कम पसार रहे हैं और करोना वायरस की हार हो रही है
