


पुलिस लाईन नैनीताल परिसर में एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा किया गया काँफी हाउस का उद्घाटन
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज नैनीताल में पुलिस कर्मचारी गणो की संवेदनशील एवं 24×7 दिन ड्यूटियों के कारण उनके लिए ना ही अपने पारिवारिक सदस्यों बल्कि स्वयं भी स्थानीय बाजार एवं बाहरी परिवेश में स्वयं/पारिवारिक सदस्यो के साथ समय व्यतीत कर पाना असमंजस सा रहता है। स्वयं/परिवार के लिए समय के अभाव के कारण अधिकांश पुलिस कर्मियों को कई बार मानसिक तनाव का सामना करना पडता है।

पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग के पश्चात उनकी मनोस्थिति में सुधार लाने एवं वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत श्री सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस लाईन परिसर नैनीताल में पुलिस कर्मचारी बैरक की छत जो विगत कई वर्षो से निष्प्रयोज्य पडी हुई थी। उस छत में एक काँफी हाउस का निर्माण कार्य करवाया गया। जिसका उद्घाटन/शुभारम्भ आज दिनाँक 28.06.2020 को स्वयं श्री सुनील कुमार मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। चूँकि पुलिस लाईन परिसर में जनपद नैनीताल का समस्त पुलिस बल रिजर्व रहता है साथ ही पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणो के पारिवारिक सदस्य भी निवास करते है इस दृष्टि से भी उक्त काँफी हाउस के निर्माण की महत्ता और बढ जाती है। अब पुलिस कर्मी अपनी दैनिक ड्यूटियों के पश्चात स्वयं/पारिवारिक सदस्यो के साथ काँफी हाउस में हाँट काँफी, कोल्ड काँफी, चाय, लेमन टी, ब्रेक-फास्ट, स्नैक्स इत्यादि के साथ ही वर्तमान महामारी के दृष्टिगत अपनी इम्यूनिटी क्षमता को बढाने हेतु आयुर्वेदिक काढा का सेवन भी कर सकेंगे। जिससे ना सिर्फ उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा वरन अपने पारिवारिक सदस्यो के साथ कुछ समय व्यतीत कर पायेंगे। उक्त काँफी हाउस के शुभारम्भ से पुलिस कर्मियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला।
काँफी हाउस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री विजय थापा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्री महेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल, श्री चन्द्रशेखर भट्ट आशुलिपिक एस.एस.पी. नैनीताल, उ0नि0 श्री जहीर अहमद सूबेदार मेजर पुलिस लाईन नैनीताल, उ0नि0 श्री गोविन्द मेहता प्रधान लिपिक एस.एस.पी. नैनीताल सहित पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय नैनीताल के अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।
