


रिपोर्टर मोहम्मद शादाब अली
कैमरामैन : सलीम अहमद

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
बरेली पूर्ण हुए निर्माण कार्यो का हैंडओवर हो, भवनों में शुरु हो काम। जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा
बरेली, 8 जुलाई। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि जनपद में निर्माण कार्यों में आई तेज़ी का प्रशासनिक स्तर पर काफी लाभ हो रहा उन्हें बताया गया कि 42 किमी के भिटौरा-शाही-शेरगढ़-बहेड़ी मार्ग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार फरीदपुर-भुता किमी-9 पर बहगुल नदी पर मुख्य सेतु के दोनों ओर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में बसावनपुर, मोहनपुर, मनौना ग्राम पेयजल परियोजनाएं पूर्ण कर लेने का भी ब्यौरा रखा गया। बरेली के अवंतीबाई राजकीय महिला कॉलेज में एक क्लॉस, एक लैब और टॉयलेट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। मॉडल बालिका इंटर कॉलेज, पहाड़पुर, ग्राम घाटगांव का निर्माण पूर्ण हो गया है। आसरा योजनान्तर्गत नगर पंचायत देवरनियां में 84, रिठौरा में 192 और बहेड़ी नगर पंचायत में 36 आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। बहेड़ी में 50 बेडेड एमसीएच विंग का निर्माण तथा केन्द्रीय कारागार में नवनिर्मित बैरकों को शुरु करने हेतु दीवार का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी से अधिकारियों से कहा कि लाभार्थी चयन में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर उन्हें अन्यमितता नही मिलनी चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी से उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों पर उन्होंने जांच कर कार्यवाही कर दी है, उसकी आख्या तत्काल प्रस्तुत की जाए। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक से कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। पैकफेड के प्रबंधक से कहा कि जो कार्य उन्हें आवंटित है उसके लिए जल्दी टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी करें। जल निगम के इंजीनियर से कहा कि जहां जहां खुदाई हुई है या निर्माण कार्य चल रहा है उस पर तत्काल कार्य सम्पन्न कराएं। अम्रत योजना के शेष कार्य इसी माह के अंत तक पूरा करे। सड़कों पर गड्ढे भरने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है कि वह आम जन की सुविधा का अपने स्तर पर ध्यान रखे।
श्री नितीश कुमार ने कहा कि जनपद में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अगस्त माह के अंत तक अवश्य किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत सीएमओ से कहा कि वे शासन स्तर पर जितनी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जल्दी कर लें लेकिन चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दें। दवाएं अस्पतालो में होनी चाहिए और कोरोना मरीज़ों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करें और साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाएं ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से भी वर्तमान में किए जा रहे कार्यो पर स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि अधिकांश विभागों के कार्यो मे पिछली बैठक के बाद से अब तक की प्रगति रिपोर्ट में सकारात्मक सुधार हुआ है।
