


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- के कालाढूंगी रोड में तिवारी पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी नेता महेश शर्मा के द्वारा बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया महेश शर्मा का कहना है कि मनमोहन सिंह सरकार के समय में जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम ₹113 प्रति बैरल लीटर था उस वक्त पेट्रोल की कीमत ₹73 प्रति लीटर जनता को दिया जाता था वही आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार के समय इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम ₹43 प्रति बैरल लीटर होने के बावजूद भी सरकार के द्वारा पेट्रोल के दाम ₹80 से ऊपर पहुंचा दिए गए हैं और सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की जा रही है वहीं दूसरी ओर नेपाल जैसे देंश को भारत से पेट्रोल और डीजल सप्लाई की जाती है इसके बावजूद नेपाल में पेट्रोल के दामों में बहुत गिरावट है लेकिन दिल्ली में बैठी मोदी सरकार आए दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करते हुए देश की जनता की जेब पर आर्थिक बोझ डाल रही है देंश में कोविड 19 के चलते जहां एक और देश की जनता के पास रोजगार नहीं है कारोबार नहीं है उसके बावजूद मोदी सरकार के द्वारा निरंतर पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करते हुए देश की जनता को लूटने का काम किया जा रहा है यह वही सरकार है जो नारा देती थी बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है आज यह जनता को खुलेआम लूट रहे हैं और अच्छे दिनों के सपने दिखा रहे हैं क्या यही देश की जनता के लिए अच्छे दिन हैं आज देश की जनता यही सवाल करती है और बढ़ती हुई महंगाई को लेकर जनता में भारी रोष व्याप्त है जिसका खामियाजा मोदी सरकार को 2022 और 2024 में जनता इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी।
