


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के द्वारा करोना महामारी लॉक डाउन के दौरान कोरोना योद्धा रोटी बैंक की पूरी टीम को फूल मालाएं एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रोटी बैंक टीम ने सेवा भाव से कार्य किया है जो कि आसान नहीं है रोटी बैंक के द्वारा पूरे लॉक डाउन के समय भूखों को भोजन ,पानी, राशन किट वितरण किया एवं दूसरे राज्यों से आए ऐसे व्यक्तियों को जो कि होटल बंद होने के कारण भोजन की तलाश में थी उनको भी भोजन कराया गया साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रोटी बैंक पिछले 2 वर्षों से अपनी सेवाएं पूरे शहर में देते आ रहा है जिसमें रोटी बैंक के द्वारा रोटी, कपड़ा ,राशन सभी वर्ग के व्यक्तियों को दिया जाता है ऐसे जरूरतमंद लोग जिनको राशन एवं वस्त्रों की आवश्यकता होती है रोटी बैंक उनको राशन एवं वस्त्र वितरण करता है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रोटी बैंक की पूरी टीम द्वारा कोरोना लॉक डाउन के समय बेहतर काम करने के लिए मैं शुभकामनाएं देती हूं साथी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और आशा करती हूं कि रोटी बैंक टीम के द्वारा भविष्य में भी अपनी सेवाएं जरूरतमंद लोगों को देते रहेंगे कार्यक्रम के दौरान जो टीम के सदस्य मौजूद थे
1तरुण सक्सेना,
2 संजय आर्य
3 विजय सनवाल
4विक्की परिहार
5निखिल बोरा
6रोहित सम्मल
7निखिल आर्या
8रोहित यादव
9रवि यादव
10नितिन राठौर
11विशाल बिष्ट
12दिवाकर बरगली
13नीरज साहू
14दिनेश मोर्य
15सागर अधिकारी
