


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश ने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड के कर्मचारियों के वेतन भत्तों में से प्रति माह 1 दिन का वेतन काटने के आदेश को सरकार तत्काल वापस लें नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और आर्थिक कठिनाई के इस दौर में सरकार का वेतन कटौती का निर्णय व मानवीय है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के प्रीतम सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध करती है और इस विषय पर कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है सरकार ने यह निर्णय लेते वक्त सफाई कर्मचारियों तक कोई नहीं बख्शा है संकट के इस आपातकाल में किसी भी कर्मचारी की सेवाएं समाप्त न की जाएं एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री प्रवासियों को स्वराज स्वरोजगार से जोड़ने की योजना बनाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने प्रदेश के कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है
