सिसोना के प्रधान पर लगा मारपीट का आरोप
रुद्रपुर। कोरोना महामारी का कहर सर चढ़ कर बोल रहा वही कुछ लोग इसकी आड़ में लोगों को तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं
मामला ग्राम पंचायत सिसोना का है जो कि तहसील सितारगंज के अंतर्गत है। मामला यह है कि इस पंचायत के प्रधान कुलदीप सिंह कंबोज का है जिस पर पहले भी लोगोें को डराने और बिना मतलब की दबंगई दिखाने के आरोप लगते रहे हैं।
गौर है कि मामले में विकास कुमार जो कि इसी पंचायत का रहने बाला है इसने प्रधान पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी तक दे डाली। विकास का आरोप है कि ग्राम प्रधान सरकार के द्वारा इस आपदा के समय में गरीबो को मिलने वाली सुबिधाये मुहैया नहीं करा रहा था| जिसका खुलासा कुछ मीडिया के लोगो के साथ विकास ने कर दिया| यह प्रधान गबारा नहीं हुआ और विकास को खिस्यानी बिल्ली की तरह ढूढ़ने लगा| शनिवार को विकास अपनी मोटर साईकिल से घर जा रहा था| एक बच्ची मोटर साईकिल से टकरा गई जिससे उसको हलकी घऱोंच आ गयी| जिसका विकास ने उपचार कराने की बात कही और मामला शांत हो गया| इतने में मौके तलाश कर रहा प्रधान कुलदीप सिंह आ पंहुचा|
जाति सूचक शब्दो के गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया| जान से मार की धमकी देते मार मार का बुरा हाल कर दिया| मौका पा विकास जैसे -तैसे मारपीट कर रहे प्रधान व प्रधान के चार -पांच साथियो के चंगुल से छूट कर बमुश्किल से भागा| इस घटना की शिकायत जब पीड़ित विकास ने स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला कर मामला सुलझाने का हवाला देते टालमटोल कर दी| पुलिस रवैया देखते पीड़ित विकास न्याय की गुहार लगाने एसएसपी दरबार पहुँचा तो कोरोना महामारी के चलते लिखित शिकायत लेने से इंकार कर दिया| तो वाट्सएप के माध्यम से शिकायत की गाई है बही एस एस पी देवेंद्र पिंचा ने उचित कार्रवाई करने का आसवाशन दिया