



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
प्रशाशन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मद्देनजर सख्ती के बाबजूद घरों से बाहर घूम रहे
शासन प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मध्य नजर बनभूलपुरा क्षेत्र ,ढोलक बस्ती ,किदवई नगर ,क्षेत्र को 72 घंटे के लिए किया गया सील और सख्त हिदायत दी है

कि कोई भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर ना निकले लेकिन इसके बावजूद भी आम जनता नहीं कर रही शासन प्रशासन के आदेशों का पालन खुलेआम घूम रहे हैं सड़कों पर साथ ही गफूर बस्ती से सटे रेलवे ट्रैक पर लोग कर रहे हैं
चहल कदमी पुलिस को आता देख छुप जाते हैं घरों में पुलिस के जाने के बाद खुलेआम घूमते हैं नहीं आए इनको कानून और पुलिस का कोई खौफ क्या ऐसे रुकेगा वायरस संक्रमण
