



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
हल्द्वानी मंगलवार को प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने खाद्य सामग्री को सिटीमजिस्ट्रेट को सोपे प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण व प्रदेश कोसाध्यश पूरन लाल साह ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान हर जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो प्रशासन द्वारा सही पात्रो को चिन्हित किया जाएगा और जरूरतमन्दों की सूची बनाकर राशन के पैकेट वितरित किये जायेंगे इसी क्रम में आज लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने राशन के पैकेट सिटीमजिस्ट्रेट श्री प्रतुष सिंह जी को सोपे आज खाद्य सामग्री वितरण में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्य्क्ष सुभाष मोंगा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ,प्रदेश कोसाध्यश पूरन साह जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता (टीटू भाई ) ,महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल

