



भीमताल
अधिकृत अस्पताल हैं उनमें नीलकंठ हॉस्पिटल ,कृष्णा हॉस्पिटल ,बृजलाल हॉस्पिटल विवेकानंद हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, तथा सेंटर हॉस्पिटल है
राम सिह कैडा विधायक भीमताल
पहाड़ से जो मरीज आ रहे हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है आज मैंने सी एम एस डॉक्टर पंचपाल सिंह से मुलाकात की कहा कि बेस हॉस्पिटल से मरीजों को सुशीला तिवारी भेजा जा रहा है वहां सिर्फ कोरोना के ही मरीज लिये जा रहे हैं और प्रशासन ने जो 6 प्राइवेट अस्पताल अधिकृत किए हैं वह कह रहे हैं हमारे पास कोई सूचना या रेट लिस्ट नहीं आई है cms ने कहा आज से हम सभी उन 6 अधिकृत अस्पतालों में रेट लिस्ट भेज देगे,कि सरकारी अस्पतालों के जो रेट है उक्त रेटों में ही अधिकृत 6 अस्पताल पहाड़ व आसपास के मरीजों का इलाज करेंगे ,जो अधिकृत अस्पताल हैं उनमें नीलकंठ हॉस्पिटल ,कृष्णा हॉस्पिटल ,बृजलाल हॉस्पिटल विवेकानंद हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, तथा सेंटर हॉस्पिटल है cms द्वारा अंकित रेट लिस्ट निम्न प्रकार से है ।

