



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। ब्लाक कोटाबाग के प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा कोटाबाग के साथियों के सहयोग से बुधबार को द्वितीय चरण में 50 बैग राहत सामग्री ब्लाक प्रमुख कोटाबाग रवि कन्याल कनिष्क प्रमुख कुलदीप तड़ियाल को सौंपी गई प्रत्येक बैग में 5 किलो आटा ,5 किलो चावल ,1 किलो दाल ,आधा लीटर तेल, एक डिटॉल साबुन एक सब्जी मसाला उपलब्ध कराया गया ताकि ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल के माध्यम से सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा सके राहत सामग्री सौंपने में ब्लॉक अध्यक्ष, नवीन चंद, ब्लाक महामंत्री कमल कुमार गिन्ती कोषाध्यक्ष पूरन चंद पंत ब्लाक समन्वयक प्रेमचंद कांडपाल, दीपचंद पांडे, दयाल सिंह रावत, ब्लाक महामंत्री कमल गिन्ती ने संगठन की ओर से अपने विकासखंड कोटाबाग के समस्त प्राथमिक शिक्षकों एवं इस कार्य को सफल करने में पैकिंग कार्य आदि में अपना सहयोग देने वाले शिक्षको का आभार जताया प्राथमिक शिक्षक संगठन इस आपदा में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यों के लिए हमेशा सदैव तत्पर रहेगा।

