


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी अपने संगठन की सबसे महत्वपूर्ण प्रांतीय सलाहकार परिषद (परामर्श दात्री कमेटी )का गठन किया है। जिनके बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन से संगठन को सुदृढ़ , सशक्त व ऊर्जावान बनाने के लिए त्वरित दिशा निर्देश मिल पायेगें।प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि राज्य में सबसे बड़े व्यापारी संगठन की प्रान्तीय सलाहकार परिषद के गठन से संगठन को दिशा मिलने के साथ साथ गतिशील बनाने में भी सहयोग मिलेगा। जिससे प्रदेश स्तर पर संगठन द्वारा व्यापारी हितो के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेंगे।
सलाहकार परिषद की बैठक त्रिमासिक रूप से होगी।
सलाहकार समिति में निम्न सदस्य नामित किये गये हैं :-
1)श्रीमान अनिल गोयल जी (सलाहकार परिषद के अध्यक्ष)
2)श्रीमान यशपाल अग्रवाल जी
3)श्रीमान बाबू लाल गुप्ता जी
4)श्रीमान नवीन वर्मा जी
5)श्रीमान प्रकाश चन्द्र मिश्रा जी
6)श्रीमान एन सी तिवारी जी
7)श्रीमान प्रमोद गोयल जी
8)श्रीमान दिनेश पन्त जी
9)श्रीमान गिरीश जोशी मक्खन जी
10)श्रीमान नेम चन्द चंदोक जी
11)श्रीमान ओम प्रकाश अग्रवाल जी
12)श्रीमान राकेश डिमरी जी।
13)श्रीमान दिनेश डोभाल जी।
14)श्रीमान राजेश अग्रवाल जी
