


ब्यूरो चीफ (बरैली) शाहिद अंसारी

बहेड़ी में फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर दिलों में बैठी दहशत…
बरेली :- के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी में मोहल्ला शाहजी नगर मे 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत से फैली सनसनी जिसके कारण नैनीताल रोड मुंडिया वाली गली से शहनाई मैरिज हॉल के पास तक का एरिया किया गया हॉटस्पॉट कोतवाली बहेड़ी इंस्पेक्टर पंकज पंत और उनकी पुलिस टीम ने मोहल्ला लाइनपार नई बस्ती शाहजी नगर को हॉटस्पॉट कराते समय चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई वाहन या कोई व्यक्ति घूमते हुए मिला तो उसके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाही होगी हॉटस्पॉट कराते समय वार्ड 21 के सभासद मोहम्मद आजम भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
