


संवाददाता शाहिद अंसारी

बरेली के बहेड़ी में एक बार फिर मचा हड़कंप बहेड़ी के पास मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज
देवरनिया थाना क्षेत्र की नगर पंचायत रिछा मे कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हडकंप , संक्रमण को रोकने के लिए मरीज के घरवालों को रोकने के लिए मरीज के घरवालों को कोरेंटीन किया गया , गली को पूरी तरह सील कर , मरीज के घर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं । भारत में लगतार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए शासन प्रशासन अहम कदम उठा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना का संकरमड कम नहीं हो रहा है व प्रशासन सबसे अपील कर रहा है के कोई भी वयक्ति बेवजह कोई बहार न निकले व लोखड़ौन में दी गयी छूट का कोई भी गलत फायदा न उठाये व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे अगर कोई व्यक्ति बहार से आया है तो वह 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन रहे पर फिर भी लोग प्रशासन की बात को नहीं मान रहे है । अगर आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति बहार से आया है तो वह उसकी सुचना पुलिस को दे ।
