


रिपोर्टर संजय गुप्ता

हल्द्वानी :- के बुद्ध पार्क में पार्षद रोहित प्रकाश के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है जिसमें सरकार से मांग की गई है कि प्राइवेट स्कूल जब तक ना खुले जाए तब तक की फीस माफ की जाए साथ ही


रोहित प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार फीस के नाम पर अवैध वसूली कर रही है जिसमें अभिभावकों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है इस कोरोना काल की महामारी में सरकार आमजन का जीना दुश्वार कर रही है साथ ही रोहित प्रकाश ने कहा की सरकार अगर हमारी यह मांग समय से नहीं पूरी की गई तो उग्र आंदोलन किया,जाएगा इस दौरान नितिन पाल (अधिवक्ता), हेमन्त पाल आर्य, अमन पाल, आदि मौजूद रहे।
