फेस किट से होगी कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा ( महिंद्रा एन्ड महिंद्रा रुद्रपुर )
आज महिंद्रा और महिंद्रा रुद्रपुर प्लांट की ओर से 100 किट फेस शील्डपी पी ई कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट साहब को उनके फील्ड स्टाफ के लिए वितरित की गई।
इसके अलावा हल्द्वानी कोतवाल साहब संजय कुमार जी को भी उनके पुलिस के जवानों के लिए जोकि फील्ड में आमजन की सुरक्षा में लगे हैं इस कोरोना महामारी के दौरान उनको भी 100 किट दी गई। 20 किट हमारे पत्रकार बंधुओं को जोकि आमजन को लगातार जागरूक करने ओर सूचना के प्रचार प्रसार में लगे है।
इस कार्य के लिए सिटी मजिस्ट्रेट साहब प्रशांत कुमार जी ने महिंद्रा और महिंद्रा को बहुत प्रोत्साहित किया और इस गंभीर महामारी से निपटने में सामाजिक सहयोग के लिए धन्यवाद किया
ये फेस किट जो कि PPE के तहत आती महिंद्रा रुद्रपुर में बनाई जा रही है।
इस कार्य को करने के लिए रुद्रपुर प्लांट के मुख्य प्रबंधक श्री अशोक कुमार जी तथा अरुण नालावर जी तथा श्री धर्मेंद्र कुमार जी का विशेष रुप से सहयोग रहा ।
वितरण के लिए महिंद्रा और महिंद्रा की हल्द्वानी टीम से श्री राजेंद्र पंत जी श्री सुशील भट्ट जी रहे तथा सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कड़ाकोटी जी रहे। वितरण के समय पुलिस बल के जवान तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।