आप पार्टी छोड़ कॉग्रेस मैं शामिल हुए शकील अहमद के० के०
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी,आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ चुके प्रसिद्ध कारोबारी शकील अहमद केके उर्फ काले खां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर उनका स्वागत किया। शकील अहमद केके मुस्लिम समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं। बिरादरी में भी उनकी खासी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने एक तरह से कांग्रेस में घर वापसी की है। वे पहले कांग्रेस में थे। उनके बेटे ज़रियाब सिद्दीकी ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। साथ में सैकड़ों अन्य लोगों ने भी पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी ज़रिता लैतफलांग, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष राहुल चिमवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी शराफ़त खान, ज़ाकिर हुसैन, तस्लीम अंसारी, वरुण भाकुनी, अबु तस्लीम समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।