


रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ शादाब बरेली
बिग ब्रोकिंग न्यूज़ बरेली
बहन के साथ जा रही छोटी बहन पर रास्ते में टूट पड़ा कुत्तों का झुंड
आवारा कुत्तों ने एक और मासूम की जान ले ली। शुक्रवार सुबह सात बजे गांव बंडिया में बहन के साथ जा रही आठ वर्षीय बच्ची पर रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड टूट पड़ा। कुछ ही देर में कुत्तों ने उसे नोचकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने बच्ची को कुत्तों से छुड़ाया लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। कुत्तों के काटने से बड़ी बहन भी घायल हो गई है।

गांव बंडिया में रहने वाले तांगा चालक दिनेश कुमार उर्फ बड़े के मुताबिक उनकी दोनों बेटी खेत की तरफ जा रही थीं, रास्ते में आदमखोर कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। बड़ी बेटी रोशनी तो कुत्तों से लड़ती रही लेकिन आठ साल की रोहनी को गिरने के बाद कुत्तों ने बुरी तरह नोचकर घायल कर दिया। बच्चियों की चीखपुकार सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। परिवार वाले रोहनी को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गांव वाले भड़के तो छह कुत्ते पकड़ ले गई निगम की टीम
बच्ची की मौत पर बिलखते पिता दिनेश ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला की मौत कई साल पहले हो चुकी है। घर में सिर्फ दो बेटियां ही थीं। गरीबी के कारण वह घर में शौचालय नहीं बना सके लेकिन इसका उन्हें अब बेहद अफसोस है। बता दें कि इस इलाके में खुले में फेंके गए मांस के टुकड़े खाकर आदमखोर हुए कुत्ते इससे पहले करीब 25 बच्चों को काटकर घायल कर चुके हैं।
लोग कई बार नगर निगम को सूचना दे चुके हैं लेकिन नगर निगम की टीम कभी आवारा कुत्तों को पकड़ने नहीं आई। शुक्रवार को जरूर इस घटना के बाद गांव वालों का गुस्सा देखते हुए पार्षद धर्मवीर साहू की सूचना पर निगम से आई टीम गांव से छह कुत्तों को पकड़कर ले गई।
