कालाढूंगी। देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बेतहाशा उछाल के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती, नगर अध्यक्ष वकील अहमद,के नेतृत्व में कालाढूंगी मुख्य कार्यालय से पद यात्रा निकाली पद यात्रा मुख्य बसस्टैंड से मुख्य बाजार तक निकाली गई। इस दौरान कार्यकताओ ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने लोगों को महंगाई के मकड़जाल में झोंक दिया है। गरीबों की पहुंच से खाद्यान्न और सब्जियां दिनों-दिन दूर होती जा रही हैं। कांग्रेस नेता दीप चंद्र सती ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सूबे के मुखिया चैन की बंसी बजा रहे हैं। जनता में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन भाजपा की राज्य व केंद्र की सरकारें महंगाई कम करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। इसका खामियाजा 2022 के विधानसभा चुनाव में इस तानाशाही सरकार को चुकाना पड़ेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता नदीम अहमद, हरीश मेहरा, ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है, जिससे मध्यम वर्ग का जीना मुश्किल हो गया है।पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे रोजमर्रा की चीजें मंहगी हो गई हैं।सब्जी गरीब की थाली से दूर हो रही है इस दौरान विक्रम सामंत, गिरीश भट्ट, मुराद अंसारी,सलमान वारसी, जीवन लाल वर्मा, मोहम्मद जुनेद, भगवती देवी,कमल जोशी, मोहम्मद दानिश,क़ादिर हुसैन, ताहिर कादरी, राजकुमार पांडे, फैजान अहमद उर्फ लाला, तासीर अहमद,मोहम्मद उमेर,अकरम कुरैश, सुहेल खान, सावेज कुरेशी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे