कालाढूंगी। उत्तराखंड में भी एक बार कोरोना संक्रमण तेज गति से फ़ैल रहा है। बढ़ते कोरोना की संख्या लोगों के मन में चिंता को भी बढ़ा रही है । ऐसे में वैक्सीन ही कोरोना की लड़ाई में सफलता दिलाएगी। ऐसे समय में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए व्यापार मंडल द्वारा एक साथ कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिसमे कुछ व्यापारियो के द्वारा टिका लागया जा चुका है।व्यापारी मोहम्मद इस्लाम ने भी मंगलवार को सरकारी अस्पताल पहुँच कर टिका लगवाया व अन्य सदस्यों ने कोरोना का टीका लगवाया। साथ ही जागरूकता का संदेश भी दिया कि सरकार की वैक्सीन पर भरोसा रखे। यह कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचने में सहायक है। मास्क और शारीरिक दूरी का हमेशा पालन करें। ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करें। वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरुरी है। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी 45 वर्ष से उपर उम्र वालों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना के गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है।