बढ़ते नशे व स्मैक के कारोबार में रोक लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी राजपुर में बढ़ते नशे व स्मैक के कारोबार में रोक लगाने को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया महापंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि राजपुरा क्षेत्र में किसी भी कीमत में स्मैक का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।इस दौरान महापंचायत के दौरान नशा मुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है
माध्यम आंदोलन चलाया जायेगा। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में मांग की नशा स्मैक के सौदागरों के साथ पुलिस सख्ती से निपटे साथ लड़ाई झगड़ा धमकी देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाये तकि मोहल्ले शान्ति व्यवस्था बनी रहे।इस दौरान दिनेश रंधावा हेमन्त साहू ने कहा स्मैक व नशे के कारोबार को जब तक राजपुरा क्षेत्र से जड़ से समाप्त नही किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।
विक्रम रन्धवा व पंकज कश्यप ने कहाँ नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद आये आये लोगो के साथ गाली गलौज मारपीट करते जिससे छेत्र में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती। सँघर्ष समित के माध्यम दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर समस्त जनता के साथ मिलकर सामूहिक रूप से आन्दोलन किया जायेगा।महापंचायत रजनी देबी विरमा चौहान अंकु पवार राजेन्द्र आर्या राजा बाली सुभाष गुप्ता कुनाल रन्धवा सजंय आर्या सुरजीत बेबी शर्मा सन्तोष देबी उषा कश्यप सोनिया देबी पप्पू आर्या ज्योति आर्या समेत सैकड़ो लोग महापंचायत में शामिल हुये। सीईओ महोदय ने सम्बोधित करते हुऐ कहाँ नशा को जड़ से समाप्त करने के लिये सख्ती से निपटा जायेगा। वरिष्ठ उप उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी व कैलाश नेगी राजपुरा चौकी प्रभारी प्रकाश पोखियाल ने भी जनता को सम्बोधित किया।