


गड्डो के वजह से हो रही है दुर्घटनाएं….
रिपोर्टर, युसूफ वारसी

इंद्रानगर में पानी से भरे पड़े है गहरे गहरे गड्ढे….
हल्द्वानी :- शहर का मेन लिंक रोड गोला बाईपास मंडी रोड पर अल फातिमा मैरिज हॉल के सामने से लेकर रेलवे क्रॉसिंग वाला बाईपास रोड तक गहरे गहरे गड्ढे में पानी भरा दिखाई दिया सवाल इस बात का बनता है जितना भी पहाड़ को जाने वाले लोडिंग वाले वाहन सैकड़ों की तादात में रोजाना हर रोज आना जाना लगा रहता है जो कि इस रोड में गहरे गहरे गड्ढे होने की वजह से कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है और ऐसा ही हाल हमें देखने को मिला इंदिरानगर बड़े रोड पर आप जब इंदिरा नगर से चलेंगे तब आपको पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में इंदिरा नगर रोड से लेकर के थाना बनभूलपुरा की रोड तक रोड में जगह-जगह गहरे गड्ढे दिखाई देंगे व गड्ढों में पानी भरा होगा जिसको देखने वाला कोई नहीं है लोगों का कहना था कि यहां पर जो एक मीनार की मस्जिद है इसके आगे एक गहरा सा गड्डा है जिसमे आये दिन दुर्घटना होती रहती है लेकिन नगर निगम या लोक निर्माण विभाग किसी की भी आँखे नहीं खुल रही है आखिर बनभूलपुरा के साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है गड्डो के वजह से आये दिन लोग चोटिल होते रहते है परन्तु यहाँ के लोगो को कोई देखने वाला नहीं है यहाँ इतनी ही बेरोज़गारी है उस बेरोज़गारी को भी दूर करने वाला नहीं है आखिर ऐसा क्यों यहाँ की सड़को पर इतने गद्दे है के यहाँ हम चल तक नहीं सकते गाड़ी तो दूर की बायत है हम यहाँ पैदल तक नहीं चल सकते क्यों की जब कोई गाड़ी आती हे तो गड्डो के वजह से छींटे आती है जिस वजह से वहां खड़ा आदमी कीचड़ से सन जाता है यहाँ पर रोटो की बहुत ही बुरी दुर्दशा है गड्डो के वजह से आए दिन बाइक वाले टेंपो वाले पलट या गिर जाते हैं उनको देखने वाला ना तो कोई विभागीय अधिकारी है ना ही कोई नेता है
