


रिपोर्टर- शाहनवाज मलिक

एन एस यू आई जिला सचिव नाज़िम अंसारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब जी को बनभूलपुरा में अचानक बन्द किये गए चिकित्सालय को खुलवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया चिकित्सालय के बंद हो जाने से बनभूलपुरा के गरीब लोगों को दर बा दर भटकना पड़ रहा है बनभूलपुरा घनि आबादी का क्षेत्र है जहाँ 50 हजार से ज्यादा लोग रहते है ऐसे में इमरजेंसी इलाज के लिए नजदीक चिकित्सालय में जाकर इलाज कराते थे जो कि अब बन्द हो जाने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मजहर नईम नवाब जी ने पूरा आस्वासन दिया है कि अधिकारियों से बात करके 2 से 4 दिन में चिकित्सालय की इमरजेंसी सुविधाओं को शुरू किया जाएगा
ज्ञापन देने वालो में मीर राजा,आरिस अंसारी,फरमान अली,आमिर खान,मो आसिफ आदि शामिल थे।
