


बनभूलपुरा थाना प्रभारी के साथ रोजा अफ्तारी कर रोजादारो ने खोला रोजा
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के साथ थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा रोजा अत्तारी कार रोजा खोला इस मौके पर थाना प्रभारी के द्वारा रोजेदारों एवं सभी स्टाफ के लिए जलपान की व्यवस्था की गई

इस मौके पर आज शाम 7:00 बजे रोजा इफ्तारी का संकेत मिलते ही सुशील कुमार के द्वारा सभी रोजेदारों के साथ जलपान एवं मिठाई खिलाकर रोजेदारों का रोजा खुलवाया एवं समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर सभी रोजेदारों ने जलपान किया और एक दूसरे को मुबारक बाद दी
इस मौके SI सुशील कुमार ,एसआई मनोज यादव ,एसआई संजीत राठौर, एसआई मंगल सिंह ,एसआई सादिक हुसैन ,कॉस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल एहसान अली , एल आई यू तज़ुम्मिल हुसैन, कांस्टेबल सुनीता सिपाल, पाल एसआई कुसुम रावत, कुमकुम धानिक, कॉस्टेबल फिरोज आलम ,कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल अमनजीत सिंह आदि मौजूद थे
