


रिपोर्टर युसूफ वारसी


हल्द्वानी :- में एक व्यक्ति आसिम हुसैन, पुत्र अमजत हुसैन, निवासी- गौजाजाली बनफूलपुरा ने थाना वनभुलपुरा में आकर सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उनके घर से ज्वैलरी, मोटरसाइकिल- UK 06 M- 6343, मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना वनभुलपुरा पर अभियोग FIR NO-287/2020, धारा- 457/380/411 पंजीकृत करते हुए विवेचना उ०नि० श्री कॄपाल सिंह द्वारा की गई। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवि फुटेज चैक की गई जिसमें अहम सुराग हाथ लगे
जिस आधार पर बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बनफूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में बनफूलपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण
1- फरजन पुत्र इन्तज़ार, निवासी- निकट मौहम्मदी चौक इन्द्रानगर बनफूलपुरा,
रिजवान खान पुत्र अफसर ख़ान निवासी शनिबाजार रोड़ बनफूलपुरा को चोरी की उक्त मोटरसाइकिल पर बैठकर जाते गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी पर इनके कब्जे से मोटरसाइकिल यु के 06 एम -6343, सोने का लोकेट,चांदी की ज्वैलरी बरामद हुई।
पुलिस पुछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमने रात्रि में छत से घुस कर चोरी की गयी तथा पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट तोड़कर शनिबाजार नाले में फेंक दिया जिसको इनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया ।
इनका नाम
1- फरजन पुत्र इन्तज़ार खां निवासी मोहम्मदी चोक थाना बनभूलपुरा ।
2- रिजवान खान पुत्र अफसर ख़ान निवासी शनिबाजार रोड थाना बनभूलपुरा।
बरामदगी
1.- एक मोटर साइकिल व टूटी नम्बर प्लेट
2.- सोने का लोकेट
3.- चांदी की ज्वैलरी
अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त फरजन पूर्व में बैटरी चोरी में जेल जा चुका है तथा अभियुक्त रिजवान खान की स्मैक बेचने की शिकायत मिलती रहती है ।
