



क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना हल्द्वानी
हल्द्वानी मंगलवार को बनभूलपुरा पुलिस को मिली कामयाबी रेलवे स्टेशन से दो युवक को कच्ची 10,10 शराब लीटर के साथ किया गिरफ्तार मामला है बनभूलपुरा थाने जहां कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। वही बनभूलपुरा के उप निरीक्षक मनोज यादव अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे ?

जिसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप दो व्यक्ति को जाते हुए देखा पुलिस के आने की आहट से व्यक्ति ने अपने कदम तेज बढ़ा दिए। वहीं पुलिस को शक होने के बाद मनोज यादव की टीम ने उस व्यक्ति को पकड़ा । पकड़ने के बाद व्यक्ति के पास से एक थैली बरामद हुई जिसमें देसी शराब के पाउच मिले थे ? वहीं पकड़े गए आरोपी का कहना है । कि लोगों को अंग्रेजी शराब ना मिलने से लोग काफी परेशान हैं। इसलिए हम लोगों ने अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोगों को कच्ची शराब बेचते और पैसे कमाते हैं । वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को दफा 60 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है ।हम आपको बता दें कि लोग गांव के चलते सभी शराब की दुकानें को पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा बंद किया हुआ है ।
लेकिन शराब माफियाओं ने अपना कारोबार बंद नहीं किया है ।जिसके चलते पुलिस सतर्कता से इन लोगों पर निगाह रखती है । क्योंकि अधिकांश लोग कच्ची शराब बेचकर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं । बनभूलपुरा पुलिस अपनी ड्यूटी बड़ी निष्ठा पूर्वक कर रही है । क्योंकि बनभूलपुरा क्षेत्र में इस समय कर्फ्यू लगा हुआ है । और बनभूलपुरा क्षेत्र से ही करोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले थे ।
बनभूलपुरा SO सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कपिल है । और जो कि जवाहर नगर में रहते हैं । और जिसमें से एक बेरोजगार है अधिक मुनाफे के चक्कर में दोनों ने कच्ची शराब बेचने का धंधा शुरू कर दिया था। वही पुलिस अब सभी शराब तस्करों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी कपिल निवासी जवाहर नगर पुनिया निवासी जवाहर नगर के हैं।
पकड़ने वाली टीम में एसआई मनोज यादव कांस्टेबल अमनदीप और कांस्टेबल रूप बंसल राणा शामिल थे
