


बनभूलपुरा में कुत्तों का आतंक नगर निगम की कब खुलेगी नींद
संपादक ज़ाकिर अन्सारी की कलम से आप की बात
हल्द्वानी इंदिरा नगर बनभूलपुरा में कुत्तों का आतंक नगर निगम की दिख रही है बड़ी लापरवाही नहीं दे रहा है आवारा जानवरों पर कोई भी ध्यान जिसके चलते लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है छोटे-छोटे मासूम बच्चे जो कि अपने घरों से कुत्तों के आतंक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जो बच्चे बाहर निकल रहे हैं उनको डर है कहीं कोई आवारा पागल कुत्ता उनको अपना शिकार ना बनाएं कब जागेगा नगर निगम कब खुलेगी नगर निगम के अधिकारियों की नींद या किसी बड़े हादसे का है नगर निगम को इंतजार पूर्व में भी पागल कुत्तों के आतंक। आवारा कुत्ते आए दिन आप हम सब देख ही रहे हैं किस तरीके से गली कूछो मैं मैं हर जगह आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इसके बारे में कोई नहीं जानता फिर कब किसके बच्चे को कुत्ते अपना शिकार बना ले। पहले भी दर्जनों लोग इंदिरानगर बभूलपुरा में कुत्तों के काटने की वजह से हो चुके हैं जख्मी।

आखिर क्यों नहीं दे रहा बनभूलपुरा क्षेत्र पर नगर निगम ध्यान कहां है। यहां के जनप्रतिनिधि कहां हैं यहां के समाज सेवक या उनको भी किसी बड़े हादसे का है इंतेज़ार। कब नींद से जागे का नगर निगम कब मिलेगी इन आवारा कुत्तों से आजादी। आखिरकार इंसानों के जिंदगी के साथ क्यों हो रहा है ऐसा खिलवाड़ आखिरकार कौन होगा इन सब का जिम्मेदार क्यों खुले में घूम रहे हैं यह आवारा पागल कुत्ते क्या कोई नहीं है इसका इलाज ।
