बनभूलपुरा में युवक ने फांसी लगाकर जान दी
हल्द्वानी। आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आपसे टेंशन लिया उनकी उनकी बातों को लेकर इंसान अपनी जिंदगी को समाप्त करता जा रहा है आखिरकार ऐसा क्यों है। जहां एक तरफ हंसता खेलते परिवार आंखों के सैलाब में भिगोकर इंसान बड़े आराम से खुद को मिटा कर चला जाता है।
हल्द्वानी के इंदिरा नगर में छोटी रोड पर बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर हंसते खेलते परिवार के बीच कोई विवाद हुआ तभी गुस्से में आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, आखिरकार इंसान यही रास्ता तो चिंता है क्या है यह कारण जो मौत के मुंह में धकेल देता है। बनभूलपुरा के रहने वाले एक युवक ने फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी से मिली जानकारी के अनुसार आज बनभूलपुरा के इंदिरा नगर छोटी रोड के रहने वाले 30 वर्षीय मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद अनीस ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बताया जा रहा है कि युवक ने परिवारिक विवाद के चलते फाँसी लगाई है। इन सारी जिंदगी इंसान इंसान के जब नजदीक होता है तो अच्छा ही है बुराई है सुख-दुख सभी खेलना पड़ता है लेकिन इंसान मामूली सी बात पर आत्महत्या का रास्ता चुनकर अपने सभी परिवार दुखों में डाल कर चला जाता है।