



रिपोर्टर शाहिद अंसारी
बरेली में पूल टेस्टिंग में 3 डॉ 3 नर्स कोरोना पॉजिटिव, दो अन्य प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव। मचा हड़कंप
बरेली के श्री राम मूर्ति इसके अलावा दो अन्य लोगों के कोरोना टेस्ट प्रारंभिक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना के मामले में बरेली में संक्रमितों की संख्या पहले 6 हुई थी,उसके बाद जीरो हो गई थी, यानी 4 दिन पहले तक बरेली में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला नहीं था।बीती 27 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों का सिलसिला अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।
और यहां पर एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। पुनःपहला मामला हजियापुर में पाया गया,दूसरा मामला आंवला तहसील के ब्लाक रामनगर के शहवाजपुर सफल्ली का पाया गया। सबसे ज्यादा स्तब्ध कर देने वाला मामला श्री राम मूर्ति स्मारक का है।यहां पर एक महिला इलाज कराने के लिए आई थी जो यहां से ऋषिकेश के लिए रेफर की गई थी,वहां पर की गई जांच में उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।जिसके बाद बरेली के राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल के स्टाफ डॉक्टर नर्स सभी की पूल टेस्टिंग की गई जिसमें 90 लोगों की 15 पूल बनाकर टेस्टिंग की गई,प्रत्येक फूल की संख्या 6 रखी गई,जिसमें एक पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। अभी डॉक्टरों का कहना है कि 6 लोगों में से जरूरी नहीं की सभी कोरोना पॉजिटिव निकले,अभी इन सबकी अलग अलग जांच की जाएगी इनमें से जितने भी कोरोना संक्रमित निकलेंगे उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा और उपचार किया जाएगा।
एडिशनल सीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया हजियापुर में जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई,उसके मोहल्ला ब्रह्मपुरा के रहने वाले रिश्तेदार के भाई और मां की प्रारंभिक जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। अभी यह नहीं कहा जा सकता यह कोरोना संक्रमित है।अभी इनकी रिपोर्ट आना बाकी है जिससे कि पता चल जाएगा यह कोरोना संक्रमित है या नहीं फिलहाल इसमें जिस व्यक्ति की प्रारंभिक जांच पॉजिटिव आई है उसको क्वॉरेंटाइन किया गया है। वह व्यक्ति एक अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट है और बहुत लोगों से उसका मिलना जुलना था। उसके कांटेक्ट को ट्रेस किया जा रहा है और सभी की जांच कराई जाएगी।
