


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

बरेली रोड के गड्ढों से निजात दिलाने हेतु आज मनोज जोशी पार्षद नगर निगम के नेतृत्व में पि डॉब्लो डी में प्रदर्शन किया …
हल्द्धानी में सहायक अभियंता विनोद चंद्र सनवाल जी को ज्ञापन सौंपा अधिशासी अभियंता हेमंत रावत के ना होने पर।
मंडी से तीन पानी तक बरेली रोड में हो रहे गड्ढों से परेशान लोग पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में पि डॉब्लो डी कार्यालय पहुंचे पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि मंडी से तीनपानी तक सड़क में चलना मुश्किल हो गया है आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं दो पहिया वाहन रोज गिर रहे हैं तथा बरसात के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे लोग रोज आए दिन चोटिल हो रहे हैं जोशी ने बताया पहले भी कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन दे चुके है डीएम सविन बंसल ने पूर्व में निवेदन पर कुछ हिस्से में हाटमिक्स रोड बनवाई तथा जो बाकी का हिस्सा रह गया था ओ गड्ढों में तब्दील हो चुका है वहीं पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि एनएचएआई ( ईएन एच ऐ आई ) ने पि डॉब्लो डी को एक करोड़ से ऊपर का पैसा दे दिया है परंतु विभाग को कोई मतलब नहीं इन सब को लेकर आज प्रदर्शन किया गया ।तथा हेमंत रावत अधिशासी अभियंता के ना होने पर सहायक अभियंता विनोद चंद्र सनवाल जी को ज्ञापन सौंपा तथा विनोद चंद्र जी ने फोन के माध्यम से पि डॉब्लो डी के अधिशासी अभियंता हेमंत रावत से बात की तथा जल्द कार्य का आश्वासन दिया इस पर पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्य होना चाहिए सहायक अभियंता विनोद शर्मा जी ने आश्वासन दिया 1 सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा गड्डो को भरने का पूर्ण रोड का कार्य एक इस माह के अंत तक प्रारंभ कर दिया जाएगा मौसम सही रहा तोइस पर मनोज जोशी ने कहा कि जब तक कार्य प्रारंभ नहीं होता तब तक राहगीरों को चलने में आसानी हो तथा बरसात को देखते हुए गड्ढे पूर्ण रूप से भर दिए जाएं इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र जोशी ,रईस वारशी पार्षद वार्ड नंबर 59 , गौरव सनवालपूर्व छात्रसंघ सचिव, तरूण नेगी ,ललित जोशी, सूरज जोशी ,मोहित फर्त्याल ,तौफीक अहमद, दीपक, खुशाल चीलवाल, मोनू ,गौरव जोशी ,पवन पाल आदि लोग थे
