बसपा के सुंदर दे रहे भाजपा व कांग्रेस को टेंशन।
दोनों के ही वोटों पर कर रहे सेंधमारी।
कालाढूंगी। कालाढूंगी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जहां अपने कैडर वोट पर पैनी नजर रखे हुए हैं तो वहीं भाजपा व कांग्रेस के गढ़ में भी सेंधमारी करने में लगे हुए हैं। जिस तरह से बसपा प्रत्याशी सुंदरलाल आर्या को जनसमर्थन मिल रहा है। उससे भाजपा व कांग्रेस दोनों ही टेंशन में हैं। भाजपा व कांग्रेस ने टिकट फाइनल करने में देरी का लाभ भी बसपा प्रत्याशी को मिलता दिखाई दे रहा है। बसपा के सुंदर लाल आर्या जहां खुद हर घर तक जाने के प्रयास में जुटे हैं तो वहीं बसपा की टीम विगत कई महीनों से घर घर पहुंचकर लोगों को बसपा की घोषणा और कालाढूंगी क्षेत्र को विकास से अछूते छोड़ दिये जाने की बात बताई जा रही है। बसपा प्रत्याशी को युवा और मिलनसार होने का लाभ भी मिल रहा है। बसपा के सुंदरलाल आर्या ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा की जनता ने उन्हें मौका दिया तो विधानसभा को सुंदर विधानसभा बनाएंगे।