
कालाढूंगी।बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने किया किया जनसम्पर्क। रविवार को कालाढूंगी तहसील क्षेत्र के कोटाबाग ग्रामीण क्षेत्र में बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने जनसम्पर्क कर वोट मांगे ।इस दौरान सुंदर ने कहा इस बार हम भारी बहुमतों से विजय हासिल करेंगे उन्होंने कहा व जनता के बीच कांग्रेस व भाजपा की कमियों को रखेगे रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकीव बसपा की नीतियों को बताएंगे उन्होंने कहा अगर जनता उंनको अपना आशीर्वाद देती है तो व कालाढूंगी की सबसे मूल समस्या सुवास्थ बिजली,पानी,शिक्षा सहित मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयाश करेंगे।इस दौरान उनके साथ मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सिंह,सी, एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद थे।












