(दिल्ली) बहन साबिया सैफ़ी के हत्यारों को
फांसी दो।
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्यपाल को सिटी मजिस्ट्रेट हलद्वानी के द्वारा बनभूलपुरा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। जिसमे बहन साबिया सैफ़ी के हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी देने के लिए कहा गया है।अगर बहन साबिया सैफ़ी को जल्द इंसाफ नही मिलता है तो हलद्वानी मुस्लिम समाज व अन्य समाज के साथ मिलकर रोडो पर निकलने को बाध्य होंगे
भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।
उवैस राजा
संयोजक बनभूलपुरा संघर्ष समिति हलद्वानी