


ब्रेकिंग न्यूज
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी मैं आज दिनांक 08 जुलाई 2020 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर
पूर्व मंत्री अताउर्रहमान
ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त कर चुके मेधावी छात्र छात्राओं को सपा कार्यालय पर सम्मानित किया।
इंटरमिडिएट में अरुण कुमार मौर्या गाँव इनायत पुर ने बहेड़ी तहसील में 85.2% अंक लेकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 77.4%अंक लेकर द्वितीय स्थान पर आकाश गंगवार एवं राजवीर गंगवार रहे और मुकेश कुमार ने 76.4%अंक लेकर तृतीय पर रहे।

हाई स्कूल में कुमारी आरती ने 87%अंक लेकर प्रथम, पूजा ने 84.5% अंक लेकर द्वितीयऔर सपना मौर्या ने 83% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने सभी बच्चों को फूल माला व,शील्डे देकर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि आप सभी बच्चे इसी तरह मेहनत करते रहो। और अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करो, आप भारत का उज्जवल भविष्य हैं। और मैं आप सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस तरह से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया।
सभी छात्र छत्राओं ने भी माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,जिला सदस्य अमित चौधरी, विजेंदर सिंह, फुरकान सैफी, सलीम सलमानी(मोनिका पार्लर),अमित शर्मा,इमरान रजा, वार्ड नंबर 21 के पूर्व सभासद मोहम्मद इशाक सलमानी मुकंदी लाल,शिव लाल,छत्रपाल मौर्या,शिव कुमार,कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेता जी एवं मिडिया प्रभारी विजय शर्मा मौजूद रहे।
वाइट पूर्व मंत्री अताउर्रहमान
