रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी ।सड़क पार करते वक्त थाने के निकट एक युवक को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सबार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें पुलिस व आसपास के लोगो द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहाँ डाक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए हलद्वानी बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 निवासी मोहम्मद जुनैद पुत्र शौकत अपनी बाइक डिस्कबर से हल्द्वानी की और किसी कार्य से जा रहा था तभी रोड पार कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति से जा टकराया इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे ले लिया है। थाना अध्यक्ष रमेश बोहरा ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना और मौके लगी भीड़ को अलाउंस कर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की लोगो से अपील की उन्होंने कहा आय दिन सड़क हादसों में सबके ज्यादा हिजरी सर की चोट लगने के कारण ही लोगो की मौत हो रही है। उन्होंने सभी से रोड पर चलते समय भी रोड के दोनों और गाड़ी देखकर ही रोड पार करने की बात कही।
थाना अध्यक्ष रमेश बोहरा ने शनिवार को अपनी सरकारी जीप से होने वाली बाइक सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगो को अलाउंसमेंट कर हेलमेट लगाने की रोज अपील कर रहे है। उन्होंने नगर के डाकबंगला नैनीताल तिरहा मुख बसस्टैंड पर अलाउंस कर लोगो से कहा कि बाइक सवार अधिकांश लोगों की मौत सिर में चोट लगने से ही होती है। हादसों में स्वयं की रक्षा जागरूकता से ही हो सकती है, लेकिन सड़कों पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले 95 प्रतिशत से अधिक बाइक चालक सिर पर हेलमेट नहीं लगाते हैं। इसी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में घातक परिणाम सामने आ रहे हैं। नगर की सड़कों से लेकर मुख्य हाइवे मार्ग और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों लोग बिना हेलमेट ही सफर कर रहे हैं, जबकि सभी को पता है कि हेलमेट लगाने से हादसों की जीवन की सुरक्षा के साथ ही यातायात नियमों का भी पालन होता है। थाना अध्यक्ष बोहरा ने कहा लोग स्वयं की सुरक्षा के लिय भी लापरवाह ही बने हुए हैं।उन्हें बार बार अलाउंसमेंट कर रोज कहा जाता है कि हेलमेट पहने लेकिन लोगो के द्वारा जाबाब में कहा जाता है लोकल है सर हम बार बार हेलमेट कहा तक लागए ये कहने बात से लोग नही चूकत