


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी से लॉक डाउन के चलते शासन प्रशासन के द्वारा अति आवश्यक वस्तु खरीदने हेतु आम जनता को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक की अनुमति प्रदान की गई थी वहीं दूसरी ओर व्यापार मंडल के द्वारा जिला अधिकारी महोदय एवं सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष कारोबार ना होने की बात रखते हुए बाजार खुलने का समय सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक की मांग की गई थी व्यापारियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी महोदय एवं सिटी मजिस्ट्रेट एवं शासन प्रशासन के द्वारा बाजार क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई वही आज बाजार क्षेत्र में देखा गया कि शाम 4:00 बजे के बाद से ही बाजारों में सन्नाटा नहीं दिखाई दिया दिन भर रहता है सन्नाटा वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि जब तक बाहर का खरीदार बाजार क्षेत्र में नहीं आता बाजार नहीं चलेगा कारोबार व्यापारियों ने कहा कि शासन प्रशासन को टेंपो प्राइवेट बसें इत्यादि चलाने के आदेश भी पारित करने चाहिए जिससे आसपास के क्षेत्र कालाढूंगी, भीमताल,लालकुंआ, पंतनगर, आदि क्षेत्रों से खरीदार बाजार में आए एवम कारोबारियों को कारोबार करने का अवसर मिले आज हमारे द्वारा सदर बाजार ,मीरा मार्ग ,बर्तन बाजार पटेल चौक ,साहूकारा लाइन ,कारखाना बाजार ,का दौरा किया गया बाजार खाली नजर आए केबल बाजारों में दुकान स्वामी ही दिखाई दिए खरीदार नहीं थे दुकानों पर कुछ व्यापारियों का कहना है कि सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का जो समय किया गया था वह उचित था
