बरेली जिले के कस्बा बहेड़ी में बिजली विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई बहेड़ी कोतवाली के बराबर वाली गली के पास एक ट्रांसफार्मर जो कि काफी समय से कोतवाली के बराबर में स्थित है जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई ट्रांसफार्मर के वायर जो रोड पर पूरी तरीके से सामने फैली है और उसमें अर्थिंग लगातार होती है जिसके कारण लोगों को भारी खतरा नजर आता है इसकी शिकायत बहेड़ी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद फैजान ने कई बार की है और उनके साथ मैं हमेशा रहते खलीक अहमद शानदार ने भी कई बार शिकायत की लेकिन शिकायत करने पर कोई किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं देते हुए अधिकारी नजर आए इसी बात को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम महामंत्री मोनिस खान महामंत्री उमेर इनायत बीजेपी नेता खलीक शानदार उपाध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने इस का मुद्दा उठाया और मीडिया के माध्यम से इस बात को लोगों में जागरूकता की एक मिसाल जलाई ताकि लोग इस बात को देखें और गौर करें कि इससे आने वाला खतरा कितना बड़ा है