बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बनी ,एक साइकिल सवार की मौत का कारण
रिपोर्ट- शाहनवाज मलिक
हल्द्वानी बृजलाल के पास हुआ बड़ा हादसा साइकिलिंग करते हुए युवक के ऊपर गिरी हाई टेंशन लाइन की तार|हल्द्वानी में राह चलते उस वक्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया जब अचानक बिजली की 11 हजार की लाइन की तार सड़क पर गुजर रहे युवक पर गिर गई , जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि वहा देखने वालों की रूह कांप गई। बताया जा रहा है कि युवक दमुआढुंगा का रहने वाला है और साइकिल से वॉकवे मॉल की तरफ से हल्द्वानी की ओर आ रहा था। घटना के बाद पुलिस ने विद्युत लाइन बंद करा कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। युवक का नाम कमल रावत बताया जा रहा है और वह किसी निजी हॉस्पिटल में काम करता था। आज वह दमुआढुंगा से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था तो वॉकवे मॉल से थोड़ा आगे रास्ते में यह भयानक हादसे का शिकार हो गया।