हल्द्वानी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कमल रावत की बिजली की तार से करंट लगने से हुई मृत्यु पर दुख जताते हुए बिजली विभाग पर साथ ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा सरकार को कमल रावत के परिवार की मदद करनी चाहिए।
तो दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री को ही सोया हुआ बता कर कहा है कि मुख्यमंत्री सोया हुआ हो, तो कर्मचारी अपने आप ही सोएंगे। जिस तरीके से कमल रावत की विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते मेन रोड पर तार से करंट लगने के कारण हुई मृत्यु पर दुख जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना देते हुए दिलासा दी है। दूसरी तरफ कहना है। सरकार को परिवार के लिए मदद करनी चाहिए । अब देखना यह है कि सरकार मृतक के परिवार के लिए किया कदम उठाती है