


रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी बरसाती नाले में पुल निर्माण का कार्य कर रही जेसीवी से खुदाई करते बक्त फिर एक बार बीएसएनल की वायर खराब हो गई जिसमे पूरे नगर के सरकारी बैंकों व गैर सरकारी साइवर कैफे की सेवा ठप हो गई वायर को कटे हुए तीन दिन बीत गए है लेकिन अभी तक विभाग द्वारा सही नही किया गया है बीएसएनएल के विभाग को स्थानीय लोगो द्वारा शिकायत भी की गई है बाबजूद इसके वायर सही नही की गई है। और इसकी जानकारी स्थनीय बीएसएनल के कर्मियों द्वारा सूचना अपने हैड ऑफिस नैनीताल को देदी गई है। लेकिन पुल निर्माण कार्य के दौरान तीन दिन पूर्व यहाँ स्थित मैथिशाह नाला पुल के लिए हो रही खुदाई के डेढ़ माह के दौरान दूसरी बार टूटी गई वायर से यहाँ के कई बैंक व हाइडिल सहित थाना एवं साइबर कैफे में कार्य बंधित हुआ है जब इस बाबत बीएसएनल के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम नैनीताल से कालाढूंगी पहुँचकर मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जएगा। उन्होंने इस बाबत पीडब्ल्यूडी से बनाए जा रहे पुल निर्माण के दौरान वायर के बारे में अबगत भी कराया था लेकिन जेसीवी के खुदाई के दौरान फिर वायर टूट गई उन्होंने बताया अभी व्यवस्था सुचारू होने लगभग कई दिन लग सकते है
