बुद्ध पार्क में किया गया पश्चिम बंगाल सरकार व पुलिस का पुतला दहन
रिपोर्टर समी आलम
पश्चिम बंगाल में सिख युवक के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी व केशो की हुई बेदबी के विरोध में सिख समाज के युवाओं द्वारा आज बुद्ध पार्क हलद्वानी मे पश्चिम बंगाल सरकार व पुलिस का पुतला दहन किया गया।
कल पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा एक सिक्ख युवक बलविंदर सिंह की पगड़ी व केशो के साथ बदसलूकी की गई, उसे केशो से पकड़कर रगड़ा गया जिससे पूरे सिक्ख समाज मे रोष है, गुरूप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि सिक्ख समाज हमेशा देश व समाज की सेवा में अग्रणी रहा है फिर भी समय समय पर ऐसी घटनाएं घटित कर सिक्ख समाज के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाता हैं,उन्होंने ममता बनर्जी जी से दोषी पुलिस कर्मियों पर धारा 295 A के तहत कार्यवाही व उक्त सिक्ख युवक को सुरक्षा देने की माँग की। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इसी पगड़ी को पहनकर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा जी ने 1971 में 93000 हजार पाकिस्तानी सैनिको को समर्पण करवा कर अलग देश बंगलादेश बनवाया था
और आज पश्चिम बंगाल पुलिस उसी पगड़ी की बेदबी कर रही हैं, इस दौरन तरनप्रीत सिंह, चरनजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह नरूला, अमरदीप सिंघ, गुरप्रीत कुकरेजा, मनप्रीत सिंह, कमलदीप सिंह ओबराय, अमनपाल सिंह, सतनाम सिंह मंगा, बनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, चरनजीत सिंह, गगन सिंह आदि उपस्थित थे।