


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज 16वे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी के लिए धरना जारी रहा जिसमे एम बी पी जी के परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ता सुनील बोहरा आज क्रमिक अनशन पर बैठे, पार्षद रोहित कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन इस गंभीर विषय पर मौन हैं

जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, इस दौरान धरना स्थल में जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट व वरुण प्रताप भाकुनी ने भी आकर अपना समर्थन दिया व आगे साथ देने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश नागिला, त्रिलोक बनौली, महेश चंद्र, मुकुल बल्यूटिया, गुरूप्रीत सिंह प्रिन्स, शादाब हुसैन, त्रिलोक कठायत, हर्षित जोशी,भाजपा नेता समीर आर्य, मो गुफरान,हेमन्त शर्मा मोना, कृष्ण कुमार कछु, हेमंत शर्मा मोना, योगेंद्र बिष्ट, उज्ज्वल, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
